सीवर पुनिर्माण कार्य जल्द होगी स्वीकृत: कपूर

विधायक  सविता कपूर ने वार्ड 40 सीमाद्वार में श्रतिग्रस्त सीवर लाइन पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर श्रीमति सविता कपूर ने बताया कि इंदिरा नगर कॉलोनी बहुत पुरानी विकसित कॉलोनी है जिसमे लगभग 50 वर्ष पूर्व सीवर लाइन डाली गई थी लेकिन वर्तमान स्थिति में अनेक स्थानों पर सीवर लाइन श्रतिग्रस्त है प्राथमिकता के आधार गलियों को चिन्हित का लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है और इंदिरा नगर के लिए एक प्रस्ताव पेयजल निगम द्वारा प्रस्ताव शासन में लंबित है जिसके स्वीकृत होने से पूरे क्षेत्र में सीवर समस्या का समाधान होगा।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री श्री विनोद रावत , सूरज सिंह बिष्ट, सरोज भरतरी ,अंजू बरतरी, हरक पटवाल, शोभा बिष्ट, प्रकाश कठैत, राजेन्द्र धौंडियाल, सरिता ठाकुर, कमल गोरख ,गोविंद, प्रदीप रावत, बी आर शर्मा , ज्योति नेगी आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here