270 विद्यालयों का पीएमश्री योजना में चयन, पठन पाठन सहित मिलेगी तमाम सुविधाएं

शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है वही इस क्रम में पीएमश्री योजना के तहत राज्य के 270 विद्यालयों को चयनित किया गया है… पीएमश्री योजना में अवस्थापना कार्यों से लेकर पुस्तकालय, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास सहित तमान सुविधाओं एवं पठन-पाठन के लिये 1.5 करोड़ से 2 करोड तक की धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जायेगी

प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कक्षा-6 से 12 तक के ऐसे छात्र-छात्राओं को जो 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें 600 से लेकर 3000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसके लिये शीघ्र ही मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की जायेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 17 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, नोट बुक, स्कूली ड्रेस, स्कूल बैग व जूते उपलब्ध करा रही है। निकट भविष्य में सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सरकार इस योजना का लाभ देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here