उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच तापमान चढ़ता जा रहा है. फरवरी के माह में ही पारा चढ़ रहा है. इन दिनों दिन के समय चिलचिलाती गर्मी का अहसास होने लगा है. पहाड़ से लेकर मैदान चल चटख धूप पसीने छुटा रही है. जेट वायु धारा के प्रभाव के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया है. साथ ही मैदानी क्षेत्राें में भी पारा चढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तापमान में वृद्धि और दिनचर तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक गर्म हवाएं दर्ज होने से आगामी एक-दो हफ्ते में तापमान में और तेजी देखी जा सकती है. विगत 20 दिनों में हुई तापमान वृद्धि ने मार्च से पहले ही गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है.