बजट में इस बार रोज़गार पर धामी सरकार का फोकस, सभी जिलों में होगा संवाद

इस बार के विधानसभा सत्र में धामी सरकार अपना Budget 2023 पेश करेगी। जिसमें धामी सरकार का फोकस इस बार रोजगार पर है। वही सीएम पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल 25 के बाद हित धारकों से संवाद करेंगे।

इस बार बजट पर सुझाव लेने के कार्यक्रम सभी 13 जिलों में आयोजित होंगे। जहां सभी जिलों के जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में हित धारकों से संवाद कार्यक्रम के जरिये सुझाव प्राप्त करेंगे। उत्तराखंड की धामी सरकार के बजट में रोजगार पर फोकस होगा।

सभी विभागों की उन योजनाओं और कार्यक्रमों के बजट में बढ़ोतरी होगी। जो राज्य के लोगों को रोजगार देने और उनकी आजीविका बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं। सरकार ने 25 फरवरी तक सभी हितधारकों से भी सुझाव मांगे हैं। सुझाव प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हित धारकों के साथ संवाद के जरिये सुझाव प्राप्त करेंगे। 27 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।इस बार बजट पर सुझाव लेने के कार्यक्रम देहरादून और हल्द्वानी तक सीमित नहीं रहेंगे। सभी 13 जिलों के जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में हित धारकों से संवाद कार्यक्रम के जरिये सुझाव प्राप्त करेंगे। इन सुझावों में जो महत्वपूर्ण और औचित्यपूर्ण होंगे, उन्हें सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here