उत्तराखंड के गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान हेतु सीएम धामी ने सभी मंत्री और अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाने के निर्देश दिए थे… लेकिन इस महत्वपूर्ण और कल्याणकारी पहल चौपाल को लेकर मंत्री और अधिकारियों की उदासीनता देखने को मिल रही है… जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अधिकारियों और मंत्रियों को गांव में जाकर चौपाल लगाने के निर्देश दिए हैं … जिससे ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके और विकास की योजनाएं गांव तक कम समय में पहुंच सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी संगठन से भी इस विषय पर चर्चा की गई है जिसमें सांसदों से भी इस पहल में भागीदारी करने के लिए कहा गया है।
सरकार के इस कदम पर विपक्षी पार्टी ने चौपाल को मात्र एक जुमला बता रहा है ,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है की भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है , मुख्यमंत्री द्वारा केवल घोषणाएं की जाती हैं जबकि सरकार के कैबिनेट मंत्री खुद मुख्यमंत्री की नही सुनते , वहीं विपक्ष मुख्यमंत्री को यह नजीर भी देता नजर आया है कि सरकार चलाने के लिए आपस में समनवे बैठना बहुत जरूरी है और मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान जरूर देना चाहिए ।