बैंकों में मार्च महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी, इन दिनों निपटाए कामकाज

कल से मार्च महीना शुरू हो रहा है ऐसे में बैंकों की छुट्टियों की भी लिस्ट जारी हो चुकी है… अगर आप भी बैंक में किसी काम से जा रहे है तो बैंको के अवकाश का ध्यान रखें। मार्च में इस महीने में वीकेंड मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे।

वही अगर आप मार्च महीने बैंक के जरूरी कामों को निपटाने की सोच रहे हैं तो एक बार इन छुट्टियों की लिस्ट देंख लें। ध्यान रहे, मार्च में कई चापचर कुट, होली, उगादी और श्री राम नवमी जैसे त्योहार हैं जिसके कारण बैंकों में अवकाश रहेंगे।

मार्च महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे, देखिए

साल 2023 के मार्च महीने में इस दिन बैंक रहेंगे बंद

.3 मार्च (शुक्रवार) : चापचर कुट – मिजोरम
.7 मार्च (मंगलवार) : होली/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा – महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड
8 मार्च (बुधवार) : होली का दूसरा दिन/धुलेटी/या ओसंग दूसरा दिन – त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश
साल 2023 के मार्च महीने में इस दिन बैंक रहेंगे बंद

9 मार्च (गुरुवार) : होली- बिहार
.22 मार्च (बुधवार) : गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा और बिहार
.30 मार्च (गुरुवार) : श्री राम नवमी (चैते दशाईं) – गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और शिमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here