दिल्ली की तरफ से रुड़की आ रही कार डिवाइडर के ऊपर जा चढ़ी… जिससे सड़क पार कर रहे दो लोगों को जबरदस्त टक्कर लग गयी और दोनों ही बुरी तरह घायल हो गए…दोनों को ही हायर सेंटर रेफर किया गया… बता दे की नेशनल हाईवे पर कई जगह अवैध कट मौजूद है… जिससे हादसों को लगातार न्योता मिल रहा है…एनएआईएच की लापरवाही लोगो की जान पर भारी पड़ रही…यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली की है…