होली से ठीक पहले रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ने व महँगाई की मार के विरोध में उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस ने सड़क पर रोटी सेंक भाजपा को नये अंदाज में चुनौती दी। महिला कांग्रेस ने भाजपा का पुतला भी फूंका।
शुक्रवार को प्रदेश महिला कांग्रेस ने देहरादून की सड़क पर विरोध का यह नया तरीका अपनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होली से ठीक पूर्व रसोई गैस के दाम बढ़ा कराकर केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग को होली को खराब कर दिया है।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात करते है गरीब तबके के हितों की बात करते है वहीं, दूसरी तरफ गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि 2014 में रसोई गैस 410रुपये होती थी मगर आज गैस सिलेंडर 1122 के पार हो गया है । और व्यासायिक सिलेंडर पर 350 रुपया का भार भी जनता पर पड़ रहा है ।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा झूठे वादों का झांसा देकर जनता को बहला फुसलाने का काम कर रहे है मगर जनता इनका चेहरा जान चुकी है । जो लाठियां युवाओं पर भांजी है उसका जवाब भाजपा को 2024 के चुनाव में मिल जाएगा।
प्रदर्शनकारियों में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, उर्मिला थापा पार्षद, चंद्रकला नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर पार्षद, रेखा ढिंगरा, कविता याहूर, रामप्यारी, शांति रावत, शशिबाला कनोजिया, गायत्री, गुड्डी देवी, संगीता, जस्सी, निर्मला आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व गुरुवार को भी कांग्रेस ने गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाने और भाजपा के विरोध में प्रदर्शन किया था।