मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिनी कुमाऊं दौरे के बाद गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री एनडीएमए की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें जोशीमठ भूधंसाव आपदा की नवीनतम स्थिति पर चर्चा होगी. प्रदेश सरकार ने जोशीमठ के लिए दो हजार करोड़ के राहत पैकेज का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है.