स्पीकर ने सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेस विधायकों को किया निलम्बित

गैरसैंण। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की ओर से विशेषाधिकार हनन के मुद्दे पर दिए गए विनिश्चय से नाराज कांग्रेस विथायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया।

हंगामे से नाराज स्पीकर ऋतु खंडूडी कांग्रेस के सभी विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलम्बित कर दिया। स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों के व्यवहार को गुंडागर्दी करार दिया। उधर, विपक्ष ने स्पीकर के फैसले का विरोध किया।

स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने टेबल पर चढ़े, रूल बुक फाड़ी । यही नहीं प्रभारी सचिव के साथ भी अशोभनीय व्यवहार किया।

स्पीकर ने कहा कि सीनियर विधायकों ने भी अमर्यादित व्यवहार किया।

शून्यकाल में विशेषाधिकार से जुड़े कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान व सुमित ह्रदयेश के मामले में स्पीकर के फैसले के बाद कांग्रेसी विधायक बुरी तरह उत्तेजित हो गए। और सदन में नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने कहा कि सदन में इस तरह का व्यवहार नहीं चलेगा। हंगामा देखते हुए स्पीकर ऋतु खंडूडी ने कांग्रेस विधायकों को सदन की शेष कार्यवाही के लिए निलम्बित कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व, सत्र की शुरुआत में ही नेता विपक्ष यशपाल आर्य व प्रीतम सिंह ने नियम 310 के तहत बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की थी।

स्पीकर के नियम 58 के तहत बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज पर चर्चा कराए जाने का भरोसा दिया था। भोजनावकाश के बाद इस मुद्दे सदन में चर्चा होनी थी। लेकिन, इस बीच शून्यकाल के अंतिम क्षणों में हुए हंगामे को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ने सभी कांग्रेस विधायकों को निलम्बित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here