देहरादून। मंगलवार की देर रात भूकंप के जबरदस्त झटकों से दहशत छा गयी. रिक्टर स्केल पर भूकंप।की तीव्रता 7.7 आंकी गयी. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कलाफ़गन इलाके में बताया गया. एक मिनट से अधिक समय तक धरती डोलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया.
मंगलवार की देर रात लगभग 10.30 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए. घर की पलंग, खिड़की व पंखे हिलने लगे। लोग दहशत में घर से बाहर निकल आये. उधर, मुख्यमंत्री धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन,रंजीत कुमार सिन्हा से देर शाम आए भूकंप के दृष्टिगत प्रदेश के हालात की जानकरी ली. मुख्यमंत्री ने सचिव,आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि सभी जिलों से जानकारी प्राप्त कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए तथा सतर्कता बरती जाए.