पूर्णागिरि मेले में हुआ बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से यूपी के तीन श्रद्धालुओं की हुई मौत, आठ घायल

टनकपुर। मां पूर्णागिरि के मेले में नवरात्र के दूसरे दिन सुबह सुबह बेहद ही दुखद हादसा हो गया. ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई. हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे बस संख्या यूए12/3751 को चालक बस बैक कर रहा था. इस दौरान बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई. जिससे चीख पुकार मच गई. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया. हादसे में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी. ग्राम सोहरबा थाना. चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश व अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी.

ग्राम बिडोला थाना बिल्सी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की मौत हो गई. दुर्घटना में नेमवती पुत्री वीर सिंह निवासी नगर पुखरा उजैनी बदायूं, राम देही पत्नी तोताराम उम्र 30 वर्ष निवासी बेगमपुर सोहरबा रामगंगा बहराइच, रामसूरत पुत्र असरफी निवासी सोहरबा रामगंगा, पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी राजमिल सोहरबा रामगंगा बहराइच, सरोज पत्नी बद्रीनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी चितौरा बहराइच, कुसुम देवी पत्नी राम स्वरूप उम्र 50 वर्ष निवासी सोहरबा बहराइच, महाराम सिंह पुत्र आरएस सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पिंडा बस्ती बदायूं घायल हो गए. सभी का उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here