एक अप्रैल से बिजली, पानी तो महंगा होगा ही. नगर निगम क्षेत्र के लोगों को यूजर चार्ज के लिए भी पहले से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे. बोर्ड बैठक में यूजर चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है.
नौ से 15 प्रतिशत तक बढ़ेंगे पानी के दाम
जल संस्थान शासनादेश के अनुसार हर वर्ष एक अप्रैल से पानी के बिलों में नौ से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करता है. जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार यह बढोतरी इस साल भी की जाएगी. इसके बाद लोगों को बिलों में 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे.
12 प्रतिशत बिजली के दाम भी बढ़ने की संभावना
एक अप्रैल से बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी की संभावना है. ऊर्जा निगम ने विद्युत नियामक आयोग को 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का जो प्रस्ताव भेजा था, उसे नियामक आयोग ने मंजूर कर लिया है.
यूजर चार्ज के लिए चुकाने होंगे 20 रुपये ज्यादा
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को अब यूजर चार्ज के रूप में 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे. इसके साथ ही अब होटल, सोसायटी, स्कूलों, हॉस्पिटल, दुकानों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं. सभी का क्षेणी के हिसाब से अलग-अलग यूजर चार्ज तय किया गया है.