आयुर्विद्या संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ ‘निशंक’ ने छात्रों का किया उत्साहवर्धन

हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज डोईवाला में वर्ष 2022 23 में प्रवेशित बी0ए0एम0एस0 छात्र- छात्राओं के लिए चल रहे 15 दिवसीय आयुर्विद्या संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आज 11वें दिन छात्रों के मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन उद्बोधन के लिए डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘ निशंक’ पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, सांसद हरिद्वार मुख्य वक्ता रहे.

इस अवसर पर डॉ0 निशंक द्वारा संस्था में प्रवेशित छात्र – छात्राओं को जीवन में सफलता हेतु लक्ष्य निर्धारण कर अनुशासनात्मक तरीके से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जाने की सीख दी, आपने छात्रों को कहा कि समाज में चिकित्सक को ईश्वर का दूसरा रूप कहा है अतः आप अपने प्रयासों में कोई कमी ना रखें तथा सफल चिकित्सक बन समाज हित में कार्य करें,आपने कहा कि छात्रों का अपना जीवन वट वृक्ष की भांति निर्मित करना चाहिए जो अपने शिखर पर पहुंच कर भी अपनी जड़ों की ओर झुकता है तथा अपनी सघनता में सभी को आश्रय प्रदान करता है, आपने कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद और योग के पीछे खड़ा है उन्होंने कहा है की आप भाग्यशाली है जो आप आयुर्वेद विधा में आए हैं अतः इस सुंदर अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देना है, इस अवसर पर डॉ0 निशंक द्वारा लिखित पुस्तक संसार कायरों के लिए नहीं और सफलता के अचूक मंत्र सभी छात्रों को भेंट की गई, संस्था द्वारा डॉ0 निशंक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री बालकृष्ण चमोली, प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार झा0, उप प्राचार्या डॉ0 पुष्पा रावत एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन एसो0 प्रो0 डॉ0 निशांत राय जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 नीरज श्रीवास्तव, डॉ0 नवीन जसोला, डॉ0 निष्ठा यादव,डॉ0 ममता कुंवर,प्रताप सिंह नेगी, अनुज गर्ग,हरिकृष्ण नवानी,प्रकाश श्रेष्ठ, नवीन पोखरियाल, रिया रावत,शोभा राणा का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here