प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज भी कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार रात की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं आज शनिवार सुबह गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया. छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्टकिया गया, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमी हुई है.