देहरादून। बढ़ेंगे टोल प्लाजा रेट पहली अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है. उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करने पर आपको ज्यादा रुपये चुकने होंगे. हाईवे पर सफर करीब 6 फीसदी तक महंगा होने वाला है. एक अप्रैल से हाईवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू करने के लिए पूरी तैयारी हो गई है. देहरादून- लच्छीवाला टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा.
कार-जीप का टोल टैक्स 95 से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. टोल में तीन से छह फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. लच्छीवाला टोल प्लाजा की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश का हवाला देते हुए नए रेट की सूचना जारी की गई. वाहनों की श्रेणी के हिसाब से पांच रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
टोल महंगा होने से यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ सकता है. रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ सकता है. निजी कार चालक ही नहीं, बस- टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा. लच्छीवाला में फरवरी 2021 में टोल प्लाजा शुरू हुआ था. टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे के लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है. 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था, जो 2022 में 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया था. अब एक अप्रैल से 15 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह पास 330 रुपये में बनेगा.
टोल टैक्स के मासिक पास के रेट में बढ़ोतरी पहले कार और जीप का मासिक पास 3210 रुपये में बनता था, जो अब 165 रुपये बढ़कर 3375 रुपये हो जाएगा. हल्के कॉमर्शियल वाहन का मासिक पास पहले 5190 रुपये का था, जो 260 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 5450 रुपये होगा ।। टू एक्सल बस और ट्रक का मासिक पास 10870 रुपये से बढ़कर 11420 रुपये कर दिया गया है.
जिले के कॉमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स से कुछ राहत
देहरादून जिले में पंजीकृत कॉमर्शियल वाहनों की कुछ श्रेणियों में टोल टैक्स की दरें नहीं बढ़ी हैं. इससे दून से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों को राहत मिलेगी. कार जीप और हल्के कॉमर्शियल वाहन का टोल टैक्स नहीं बढ़ा है. लेकिन, टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स 165 से बढ़ाकर 170, थ्री एक्सल बस और ट्रकों का 180 से बढ़ाकर 185 कर दिया गया है.
वाहन की श्रेणी 2023-24
कार-जीप (एक तरफ) 85 95 100
कार-जीप (दो तरफ उसी दिन ) 125 145 150
हल्के कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) 135 155165
हल्के कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन ) 200 235 245
कॉमर्शियल वाहन थ्री एक्सल (एक तरफ ) 30
53 55
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) 440
510 535
(नोट टोल शुल्क रुपये में एनएचएआई के अनुसार)
कॉमर्शियल थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन ) 460 535 560
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन ) 660 765 805