हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया का ह्र्दयगति रुकने से निधन

हरिद्वार। युवा पत्रकार तनुज वालिया का ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया. वे 45 वर्ष के थे. पत्रकार तनुज वालिया की रविवार को रिपोर्टिंग करते हुए तबियत खराब हुई थी. देर रात हार्ट अटैक आने से मेट्रो अस्पताल में मृत्यु हो गयी. तनुज का अंतिम संस्कार सोमवार की दोपहर 12 बजे कनखल में किया जाएगा. तनुज वालिया ने प्रिंट मीडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक चैनल में काम किया. अमर उजाला, हिंदुस्तान , ईटीवी समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया. मौजूदा समय में तनुज ETV भारत के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे. पत्रकार तनुज वालिया की गिनती तेजतर्रार रिपोर्टर में होती रही है. स्वभाव से मिलनसार तनुज के निधन पर पत्रकार, राजनीतिक,धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने दुख व्यक्त किया है. सीएम धामी, सांसद निशंक व विधायक मदन कौशिक ने तनुज के आकस्मिक निधन पर शोक जताया. सोशल मीडिया में तनुज को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here