हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज डोईवाला मेें वर्ष 2022-23 बैच में प्रवेशित बी.ए.एम.एस छात्र-छात्राओं के लिए 15 दिवसीय आयुर्विद्या संस्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 13वें दिन समापन सत्र का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. पूजा भारद्वाज पूर्व निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड सरकार उपस्थित थीं जिन्होंने छात्रों को संबोधित कर कहा की सफलता का मूल परिश्रम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद के मूलभूत सिद्धान्तों से अवगत कराया एवं आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में परिश्रम करने का सुझाव दिया। उन्होंने आयुर्वेद में अपनी जीवन यात्रा को छात्र-छात्राओं से साझा किया। कार्यक्रम में हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. प्रदीप भारद्वाज, कुलपति डॉ. राजेश नैथानी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल झा उपस्थित रहे। इन सभी के द्वारा छात्रों को आर्शीवचन दिये गये। स्वागत उद्बोधन हिमा. आयु. मेडिकल, कालेज की उप-प्राचार्या प्रो. पुष्पा रावत द्वारा दिया गया। धन्यवाद उद्बोधन डॉ. निशांत जैन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव, डॉ. मोहिता, डॉ. निष्ठा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण एवं BAMS-2022 के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।