देहरादून। शराब तस्करी करने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। रानीपोखरी थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि एंबुलेंस की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था। एंबुलेंस में महिला को लिटाकर ले जाया जा रहा था। जब एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें 20 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस एक गलती की वजह से पकड़े गए
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देर रात पुलिस गश्त कर रही थी। एक एंबुलेंस तेजी से सायरन बजाते हुए गुजर रही थी। एसएसपी ने बताया कि रात के समय पूरा रोड सुनसान था। ऐसे में जब एंबुलेंस ड्राइवर सायरन बजाते हुए आया तो पुलिस को शक हुआ, क्योंकि सड़क पर कोई ट्रैफिक नहीं था। फिर सायरन किसके लिए बजाया जा रहा है। जब पुलिस ने एंबुलेंस को रोका तो ड्राइवर बोला एंबुलेंस में महिला मरीज है।
पुलिस ने पीछे जाकर दरवाजा खोलकर देखा तो शराब की पेटियां रखी हुई थीं। इन पेटियों पर एक महिला लेटी हुई थी। इसके साथ एक अन्य युवक भी था। एसएसपी दिलीप सिंंह कुंवर ने बताया कि यह सभी शराब की तस्करी करते हैं। एंबुलेंस में 20 शराब की पेटियां थीं जो ऋषिकेश ले जाई जा रही थीं।उन्होंने बताया कि जो महिला पकड़ी गई है। इसके ऊपर एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत पहले से ही करीब 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।