चमोली : सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए कविता रावत हुआ का चयन

खेल के क्षेत्र में बढ़ता चमोली, चमोली के जिला फुटबॉल संघ में खुशी की लहर

उत्तराखंड में बढ़ती प्रतिभा: राज्य के युवाओं से लेकर नौनिहाल तक हर कोई देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है इसी क्रम में जनपद चमोली की फुटबॉल खिलाडी कविता रावत पुत्री हरी सिंह का चयन 27वीं सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह चैम्पियनशिप हल्द्वानी के गोलापार इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रही है जो 09 अप्रैल 2023 तक चलेगी। कोच तनवीर अहमद ने बताया कि फुटबॉल खिलाडी कविता का चयन रुदरपुर मे आयोजित स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता से हुआ। इसके बाद 09 मार्च 26 मार्च तक काशीपुर में आयोजित कैंप से उत्तराखंड की नेशनल टीम के लिए सलेक्शन हुआ और 27 मार्च से सीनियर नेशनल चैंम्पियनशिप शुरू हुई है, जो 09 अप्रैल तक चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *