देहरादून के जौनसार का युवा अजीत रातोंरात बना करोड़पति

अब तक ना जाने कितने ही लोगों के करोड़पति बनने के सपनों को साकार कर चुकी फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर उत्तराखण्ड का एक और युवा मालामाल हो गया है। जी हां.. ड्रीम 11 पर इस बार किस्मत चमकी है जौनसार के एक युवा अजीत सिंह तोमर की, जिनकी बनाई टीम को न सिर्फ नंबर वन की रैंक हासिल हुई है बल्कि वह करोड़पति भी बन गये है। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।

अजीत ने बनाई थी दो टीमें
अजीत को यह पता नहीं था कि वह एक झटके में करोड़पति बन जाएंगे। 1 अप्रैल को आइपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला। 7:30 बजे शाम को मैच शुरू हुआ, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही।

जिसके लिए उन्होंने ड्रीम 11 ऑनलाइन गेम में टीम बनाई थी, भाग्य का चक्र ऐसा चला कि जिस पहली टीम पर जहां डेढ़ करोड़ रुपये मिलने वाले थे, उसके द्वितीय स्थान पर आने पर 40 लाख रुपये अजीत के खाते में आ गए।

पहले नंबर पर आई दूसरी टीम
दूसरी टीम के लिए उन्‍हें एक करोड़ मिलने वाले थे, जो पहले नंबर पर आयी। जिस पर पैसा उसके खाते में आ गया। तीस प्रतिशत कटकर पैसा उनके खाते में आया है। अजीत के करोड़पति बनते ही उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

महासू चालदा देवता मंदिर थैना में पहुंचा पूरा परिवार
पूरे परिवार ने अपने इष्ट व आराध्य देव सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जाकर मत्था टेका और देवता की पूजा अर्चना की। ड्रीम 11 गेम में विजयी रहने वाले अजीत सिंह तोमर ने कहा कि वह इसके लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता व इष्ट देवता महासू महाराज थैना को देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here