कोरोना ने बढ़ाई चिंता, उत्‍तराखंड में मॉक ड्रिल आज

कोरोना की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में प्रदेशभर की स्वास्थ्य इकाईयों में आज मॉक ड्रिल की जाएगी. मॉक ड्रिल का मकसद वक्त पर खामियों को दुरुस्त कर तैयारियों को अधिक पुख्ता करना है. सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने बताया कि देश-प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यद्यपि इनमें अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामले बेहद कम हैं. सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोविड-19, सीजनल इन्फ्लूएंजा व अन्य श्वसन संबंधी रोगों से बचाव व नियंत्रण को आïवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले आए है. इनमें सबसे ज्यादा 21 मामले देहरादून जिले से है. हरिद्वार में चार, नैनीताल में तीन व ऊधमसिंहनगर में दो लोग संक्रमित मिले हैैं. राज्य में इस साल कोरोना के 521 मामले आए है. वर्तमान में 81 सक्रिय मामले है। वहीं, छह मरीजों की इस साल मौत भी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here