गुपचुप तरीके से रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएस डाॅ संधु, ली बैठक

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड डाॅ एसएस संधु ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। इस महत्वपूर्ण बैठक में मात्र चार अधिकारी ही मौजूद रहे, जिसमें डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी डाॅ विशाखा भदाणे, डीएफओ अभिमन्यु व सीएमओ डाॅ एचएस मर्तोलिया ही मौजूद रहे।
आज सुबह गुपचुप तरीके मुख्य सचिव उत्तराखण्ड डाॅ एसएस संधु हेलीकाॅप्टर से गुलाबराय मैदान पहुंचे। यहां पहुंचने पर डीएम रुद्रप्रयाग और एसपी डाॅ विशाखा भदाणे ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएस ने दोनों अधिकारियों के साथ केदारनाथ यात्रा पड़ावों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान डीएम ने सीएस डाॅ संधु को केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया। हवाई सर्वे के बाद रुद्रप्रयाग मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित मोनाल होटल में सीएस संधु ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम डाॅ संधु ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसएस मर्तोलिया से केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा पड़ावों में चिकित्सकों की टीम के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाॅफ की तैनाती कर दी जाए। इसके अलावा उन्होंने डीएम रुद्रप्रयाग को पेयजल, शौचालय सहित अन्य कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here