गजब : कैबिनेट मंत्री के अटैचमेंट खत्म करने के बाद विभागों ने निकला यह आदेश, देखे

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत द्वारा कुछ दिनों पूर्व उनके अधीन आने वाले सभी विभागों में अटैचमेंट खत्म कर दी गयी थी जिससे हर और हलचल मच गयी थी… लेकिन वही इस आदेश के बाद भी कई विभागों के कार्मिक मूल तैनाती/विभाग को वापस लौट गए।

विभागीय अधिकारियों ने अटैचमेंट का तोड़ भी निकाल लिया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के ही विभाग में अब कार्य अवकाश व समायोजन के बहाने कई सम्बद्ध कार्मिक मूल तैनाती पर जाने के बजाय अटैचमेंट वाली सीट पर ही वापस लौट रहे हैं।

ऐसे कुछ मामले देहरादून स्थित उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े हैं। यहां अटैच्ड रहे कुछ कार्मिकों ने अटैचमेंट खत्म करने सम्बन्धी आदेश के जारी होने के बाद मूल विभाग में जॉइन तो किया। लेकिन जल्द ही कार्य अवकाश लेकर क्षेत्रीय कार्यालय में वापस आ गए।

इस बीच, 15 अप्रैल को हुए संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा के आदेश में भी पांच कार्मिकों का समायोजन किया गया है।

इस बीच, डॉ० ए०एस० उनियाल संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा के समायोजन सम्बन्धी आदेश के बाद कुछ कार्मिक मूल तैनाती स्थल पर जाने के बजाय अटैचमेंट वाली पुरानी जगह पर ही वापस लौट रहे हैं। और कुछ देर सबेर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में भी दस्तक दे सकते हैं।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत के अटैचमेंट सम्बन्धी आदेश रद्द करने के बाद एक सकारात्मक संदेश गया था। लेकिन विभागीय अधिकारी समायोजन व कार्य अवकाश के बहाने अपने चहेतों को मनमाफिक पोस्टिंग में जमे रहने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here