उत्‍तराखंड के दर्जनों गांवों में बाघ का आतंक, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा कर्फ्यू

टाइगर के आतंक से 17 व 18 अप्रैल को स्कूल/आंगनबाड़ी केंद्र बंद

 

पौड़ी। बाघ के आतंक को देखते हुए प्रशासन ने जिले में  रिखणीखाल व धुमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

इसके अलावा इन दोनों तहसीलों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 17 व 18 अप्रैल को बंद रहेंगे। जिले के पशु चिकित्साधिकारी को ग्रामीणों के चारे की व्यवस्था करने को कहा गया है।

धुमाकोट व रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित इलाके में कैम्प करने को कहा गया। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं। SDM लैंसडौन आकाश जोशी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए DM आशीष चौहान ने रविवार की देर रात उयः आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धुमाकोट इलाके में बाघ ने दो लोगों को मार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत हझ। लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने सीएम धामी से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की मांग की है।

विधायक दिलीप रावत ग्रामीणों के साथ

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here