सीएम की सुरक्षा और कड़ी, आगंतुकों और मीडियकर्मियों की होगी सख्त चेकिंग

इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा को और भी कड़ा किया जा रहा है… अब मुख्यमंत्री से मिलने वाले सभी का सत्यापन किया जाएगा। वही सीएम के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले और कवरेज करने वाले पत्रकारों को भी चेकिंग के कई स्तरों से गुज़रना पड़ेगा।

राज्य में केवल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही जेड प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश में हुए घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी बीच रविवार को इंटेलीजेंस ने भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक अलर्ट प्रशासन और मुख्यमंत्री सुरक्षा विभाग को दिया था। इसमें मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को मजबूत करने की सिफारिश की गई थी।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि वीवीआईपी कार्यक्रमों में एक्सेस कंट्रोल (सीमित प्रवेश) करने की जरूरत पर जोर दिया गया है।

जेड प्लस सिक्योरिटी वाले वीवीआईपी के कार्यक्रमों में जाने वाले लोगों और कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों की कई स्तर पर चेकिंग की जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री से लोग मिलने जाते हैं उनका भी सत्यापन किया जाएगा। ताकि, उनसे कोई गलत व्यक्ति मिलने न जाने पाए। एडीजी ने बताया कि वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here