चारधाम यात्रा में आज से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात श्री बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खुल चुके है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी है। कुछ लोगों द्वारा चारधाम यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने हेतु प्रोपगण्डा के तहत अफवाहें फैलाई जा रही है।
कृपया यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं को जारी रखने में हमारी सहायता करें। इन अफवाहों से प्रदेश की छवि खराब होती है। भविष्य में कोई जानबूझकर ऐसा करने की कोशिश करता है, तो कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा।