दबंगों ने चम्पावत बस स्टेशन में घुसकर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमंत कुमार जोशी की पिटाई कर दी। पुलिस ने मिठाई विक्रेता गिरीश तिवारी और उनके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। घायल भाजपा कार्यकर्ता को हल्द्वानी अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की सुबह गिरीश तिवारी अपने बेटे हिमांशु तिवारी, अनिल तिवारी और दो तीन नौकरों के साथ रोडवेज बस स्टेशन में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमंत जोशी की दुकान में घुस गए। सभी लोगों ने गाली गलौज कर हेमंत जोशी पर हमला कर दिया। उनकी पिटाई कर घायल कर दिया। कुछ लोगों के आने पर वहां से भाग निकले। जाते जाते दुकान बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे गए।
बताते हैं कि रोडवेज परिसर में हेमंत जोशी ठेके पर मिठाई की दुकान चलाते हैं। गिरीश तिवारी रोडवेज के गेट के बाहर राजस्व की भूमि पर बने मकान में मिठाई की दुकान चलाते हैं। वह नहीं चाहते कि रोडवेज परिसर के अंदर कोई दूसरा मिठाई की दुकान चलाए। वह डरा धमका कर दूसरे की दुकान बंद कराना चाहते हैं।
इस मामले में कोतवाली पुलिस गिरीश तिवारी, उनके बेटे हिमांशु तिवारी, अनिल तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
राजस्व सूत्रों का कहना है कि रोडवेज स्टेशन के गेट के पास गिरीश तिवारी ने राजस्व की भूमि पर कब्जा कर दुकान का निर्माण कराया गया है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल कब्जा हटाकर अवैध निर्माण को ढहाया जाना चाहिए।