अवैध अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई पर स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम धामी की करी तारीफ़

रामकथा के लिए पहुंचे पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की प्रशंसा की।

स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि पीएम मोदी का पुष्कर सिंह धामी पर बहुत विश्वास है। जब वो चुनाव हार गए तो पीएम मोदी ने कहा कि भले हो वो चुनाव हार गए लेकिन उन्हें ही सीएम बनाएंगे और वो फिर जीत जाएंगे। और फिर वो चुनाव जीत गए।

स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। और अवैध अतिक्रमण को हटा रहे हैं।
स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि निर्भीक होकर काम करो। चिंता मत करो। हम आपके साथ हैं। इन लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध मजारें बना डाली।

वे यह भी कहते हैं पीएम मोदी ने भी कहा कि पुष्कर सिंह धामी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी फिर सीएम बनेंगे।

गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखण्ड में अवैध मजार, मंदिर व अन्य भवनों पर बुलडोजर चल रहा है।

स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि चकाचक रहो ..आंनद में रहो.. और खूब काम करो और फिर सीएम बनोगे

सोमवार की सांय हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में आयोजित राम कथा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। और इस दौरान सीएम धामी हाथ जोड़े बैठे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here