उत्तराखंड में भी बढ़ता लव जिहाद…

Report – Priti Rawat

कहते है प्यार किसी की जाति धर्म, ऊंच नीच, रंग, हैसियत नही देखता। युवक और युवती में प्रेम होना कोई नई बात नहीं है, अपनी पसंद से अपना हमसफर चुनना हर किसी का निजी अधिकार है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही है वह काफी चिंताजनक है। और लगातर बढ़ती इन लव जिहादो की घटनाओं ने काफी तुल पकड़ लिया है।

क्या होता है लव जिहाद

किसी विशेष समुदाय के युवक द्वारा हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने को वह लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा उनके साथ संबंध बनाकर उनको ब्लैकमेल कर, धोखे से शादी व अपहरण जैसे हथकंडे अपनाते है।

उत्तराखंड में बढ़ता लव जिहाद

प्रकृति की गोद में बसा उत्तराखंड पूरे देश विदेश में अपने शांत वातावरण के रूप में जाना जाता है। लेकिन इस शांति के बीच ही पनप रहा है लव जिहाद। जी हां पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के कई जिलों में विशेष समुदाय के युवकों पर हिंदू युवतियों पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह को उकसाने की खबरे आ रही है।

मामला 1 : उत्तरकाशी के पुरोला में विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिक लड़की को भगाने की खबर सामने आई तो वह के स्थानीय लोगों ने हल्ला बोल दिया। माहौल इतना तनाव पूर्ण हो गया की स्थानीय लोगों ने विशेष समुदाय के लोगों को अपनी दुकानें खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए विशेष समुदाय के कई लोगों ने अपना घर भी छोड़ दिया है। विशेष समुदाय के युवक द्वारा हिंदू लड़की को भगाने के मामले पर हिंदू सगठनों में इतना गुस्सा है की मानो अब वह किसी के रोके न रूकेंगे।

मामला 2 : पुरोला का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की चमोली के गौचर जिले में एक और ऐसे ही मामले के सामने आने से मानो आग में घी डाल दी गई हो। जहां एक मुस्लिम युवक द्वारा शादी का झांसा देकर नेपाल मूल की दो नाबालिक बहनों को साथ भगाने का मामला उजागर हुआ। ख़बर जब परिजनों तक पहुंची तो वह आग बबूले हो गए और युवक को पुलिस के पास गिरफ्तार करवाया। जानकारी अनुसार युवक ने अपनी पहचान बदल कर लड़कियों को अपनी बातों में फंसाया था।

मामला 3 : राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में भी एक हिंदू युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा था। दुख की बात यह है कि युवती ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। गुस्साए परिजनों ने युवक के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी युवक विशेष समुदाय का ही बताया जा रहा है। आरोपी युवक अरमान अंसारी पर आरोप है कि उसने व उसकी बहन, मां ने मिल कर युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला था।

मामला 4 : एक अन्य मामला देहरादून के जौलीग्रांट का ही हैं। यहां भी मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा कई हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसा उनके साथ शादी का दबाव देकर संबंध बनाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल किया करता था। जैसे ही बात लोगों को पता चली तो उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की ओर उससे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह तो लव जिहाद के बढ़ते मामलों के केवल कुछ अंश है जो उजागर हुए है , लेकिन कहीं न कहीं अभी भी कई ऐसी हिंदू लड़किया है जो इन जालों में फंसे हुए है और जब वहां से बाहर आने का रास्ता नहीं दिखाई देता तो या तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर देती है या अपना धर्म परिवर्तन करा लेती है। जिसका असर आज नहीं तो कल जरूर दिखेगा। और आज यह लव जिहाद नहीं रुका तो कल क्या होगा इससे कोई अंजान नहीं है।

साथ ही बात अब यह उठती है की इन बढ़ते लव जिहाद के मामलों से देवभूमि की छवि जो धूमिल हो रही है वह ठीक होगी की नहीं..? हमारी हिंदू लड़किया कब तक विशेष समुदाय के युवकों के प्यार में ऐसे ही फसती रहेंगी…? आखिर क्यों दुसरे समुदाय के युवक इतनी आसानी से अपना काम कर जाते है और बाकी लोग केवल देखते रहते है, आखिर क्यों…?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here