कोटद्वार में भारी बारिश से तबाही,पुल की एप्रोच रोड टूटी

कोटद्वार-दुगड्डा राजमार्ग में भूस्खलन से रास्ते अवरुद्ध

कोटद्वार के कई इलाकों में घुसा बरसाती मलबा

कोटद्वार। मंगलवार की रात बादल फटने से कोटद्वार इलाके के पुल, सड़क,भवन व खेतों को भारी नुकसान हुआ है। कोटद्वार -पौड़ी राजमार्ग आमसौड़ के पास बाधित हो गया गया। जगह जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है।

भारी बारिश से कोटद्वार के गाड़ीघाट के पुल की एप्रोच रोड टूट गयी। नतीजतन, सनेह समेत अन्य गांवों से जुड़ी एक बड़ी आबादी का शहर आने जाने का रास्ता बंद हो गया है।बकोटद्वार के इलाके से बहने वाली खोह,मालन ,सुखरौ नदी के अलावा पनियाली के गदेरे व देवी रोड के रौखड़ ने भारी तबाही मचाई। मुख्य सड़कें मलबे से पट गयी है। कई भवनों के नुकसान की भी खबर है।

डीएफओ के बंगले में मिट्टी, गाद व पत्थर से पट गयी।देवी रोड में उफनाये रौखड़ से मलबा पूरी सड़क पर फैल गया।

नुकसान की खबर मिलते ही कोटद्वार -दुगड्डा मार्ग को खोलने की कवायद शुरू हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here