कार के ऊपर  भारी चट्टान गिरने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर फाटा (तरसाली ) के पास एक कार के ऊपर  भारी चट्टान गिरने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 अगस्त की सायं को   फाटा (तरसाली ) के पास एक वाहन पर  भारी चट्टान व मलबा गिरा। मलबे में दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस  टीम निरन्तर रेस्क्यू  कार्य पर लगी रही ।

11 अगस्त को फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।  JCB  से मलबे को हटाया गया। मलबे में एक स्विफ्ट डिजायर uk 07 TB6315 (swift dzire tours) दबी थी। इस कार में  सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी।

मृतकों में आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल है।इनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। ये सभी तीर्थयात्री गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here