रुद्रप्रयाग। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रतूड़ा के पास यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से सात यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर SDRF टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 7 यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुँचाया ।वाहन में कुल 11 यात्री सवार थे। वाहन देहरादून से थराली की ओर जा रहा था। अचानक वाहन में आयी किसी तकनीकी खराबी के कारण वाहन रतूड़ा मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन संख्या :- UK11PA0152घायलों का विवरण1.मुकेश पुत्र वीरेंद्र, निवासी डुंगरी,थराली,चमोली2.चंदा पत्नी मुकेश निवासी डुंगरी थराली चमोली 3.मोनिका पुत्री स्वर्गीय फकीरा उम्र 27 वर्ष कर्णप्रयाग 4.पीताम्बर पुत्र सुरेश सिंह निवासी थराली चमोली 5.नीता देवी पत्नी रघुवीर निवासी सिमली कर्णप्रयाग चमोली 6.मोहिनी देवी पत्नी आलमराम निवसी देवाल थराली चमोली 7.विक्रम पुत्र हरपाल सिंह निवसी थराली