शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार बना आदमखोर गुलदार

टिहरी ज़िले की भरदूरा पट्टी में ग्रामीणों के मध्य आतंक बना आदमखोर गुलदार मारा गया

नई टिहरी। दो महीने से आतंक का पर्याय बने गुलदार को शिकारी जॉय हुकिल ने मार डाला। इलाके में एक महीना डेरा डालने के बाद हुकिल ने 26 सितम्बर को मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को शांत कर दिया।

पिछले काफ़ी लम्बे समय से भरदूरा पट्टी के लोग आदमखोर गुलदार के भय में जी रहे थे । बीते एक अगस्त को माह लमगाँव इलाक़े में एक महिला को अपना निवाला बनाने के बाद 26 अगस्त को फिर भरपूरिया गाँव के एक मासूम बच्चे कोआदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया।

इस घटना के बाद समस्त इलाक़े के ग्रामीणों द्वारा जंगलात विभाग के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त रोष प्रकट किया। जिसके परिणाम स्वरूप विभाग ने इस आदमखोर को मारने का परमिट जारी किया और मशहूर शिकारी जॉय हुकिल को ये ज़िम्मा दिया गया ।

एक महीने की कड़ी मशक़्क़त के बाद 26 सितम्बर की रात शिकारी जॉय हुकिल इस आदमखोर गुलदार से ग्रामीणों को निजात दिलाने में सफल हो पाए ।

ये जॉय हुकिल का 46वाँ आदमखोर शिकार है , उनके अनुसार इस आदमखोर बाघ की उम्र तक़रीबन 8/9 साल के आसपास होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here