आयुष्मान भवः अभियान के तहत कम्युनिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन

आयुष्मान भवः अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के तत्वावधान में कम्युनिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांखाल में किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी द्वारा किया गया।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में आम जनमानस को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिल सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल विशेषज्ञ हैल्थ मेले में 225 लोगों की डायबीटीज, हाइपरटेंशन, ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर, नेत्र रोग, स्वास्थ्य जांच की गयी। स्वास्थ्य मेले में 15 आयुष्मान कार्ड, 151 आभा आईडी व 2 लोगों द्वारा अंगदान की शपथ ली गयी। स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग, अस्थि रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोेग, मेडिसीन आदि विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी गयी।

स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से डा0 अरविन्द नौटियाल, डा0 निकिता, डा0 आलोक कुमार, डा0 सोनाली जोशी ,डा0 प्रकाश श्रीवास्तव, डा0 उर्वशी, डा0 सईदुर रहमान, डा0 पार्थ दत्ता, डा0 जसप्रीत कौर, प्रभारी चिकित्साधिकारी पाठीसैण डा0 आरती बहल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here