यहाँ DM ने कर दिया इस अधिकारी क़ो निलंबित

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि डीएम ने लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल जीतराम को राजकीय कार्यों व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कोषाधिकारी, टिहरी गढ़वाल की आख्यानुसार लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल जीतराम द्वारा राजकीय कार्यों व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने, मदिरापान कर कार्यालय में उपस्थित होने तथा अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने तथा कई बार चेतावनी देने के बावजूद अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया गया है।

जिस पर एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, जीतराम को बार-बार पुनरावृत्ति किये जाने पर उ. राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलम्बित किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here