उत्तराखण्ड में 22 जनवरी को नहीं बिकेगी शराब, आदेश जारी

रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन उत्तराखण्ड में शराब की दुकानें बंद रहेंगी

देहरादून। अयोध्या में रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते उत्तराखण्ड में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आबकारी आयुक्त ने यह आदेश किये हैं।

देखें आदेश

दिनांकः 12-01-2024 विषयः- दिनांक 22-01-2024 को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें बन्द रखे जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

आप अवगत हैं कि दिनांक 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।

उक्त के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी, 2024 को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य दिवस अवधि तक बन्द रहेंगे। इस बन्दी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। कृपया तदनुसार अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

भवदीय 12/01/2024 (हरि चन्द्र सेमवाल)

आबकारी आयुक्त,

उत्तराखण्ड ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here