चमोली जनपद की सरोजिनी ने नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप जीता गोल्ड

चमोली ।कश्मीर घाटी के सोनमर्ग में चल रही आठवीं नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप में उत्तराखंड स्नो शू की टीम ने पहला स्वर्ण पदक जीत कर चमोली जनपद के साथ पूरे सूबे का मान बढ़ाया है। कश्मीर सोनमर्ग से यह जानकारी देते हुए टीम उत्तराखंड स्नो शू के कोच मिथलेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया की बर्फबारी के बीच शुरू हुई इस प्रतियोगिता में चमोली जनपद के देवाल विकास खंड की सरोजनी के नाम रहा आज इवेंट्स का पहला गोल्ड मेडल। सरोजनी देवाल की रहने वाली हैं।

जम्मू कश्मीर के सोनमार्ग में आयोजित राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता में 4 सदस्यीय उत्तराखंड स्नो शू टीम भाग ले रही हैं। बता दें की आज से यह प्रतियोगिता 19 फरवरी तक चलेगी जिसमें उत्तराखंड की स्नो शू टीम प्रतिभाग कर रही है, स्नो शू एक यूरोपीय देशों में अयोजित होने वाली विंटर स्पोर्ट्स इवेंट्स है जिसमें एक विशेष प्रकार के स्नो शू को पहन कर बर्फ में रनिंग करने की प्रतियोगिता होती है। पहाड़ी परिवेश और बर्फ में आने जाने की प्रेक्टिस होने पर ही इस खेल का लुफ्त उठाया जा सकता है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का प्रतिभाग करना और उसमे हिमाचल कश्मीर जैसे राज्यों के एथलीटों से चुनौती मिलने के बाद गोल्ड हासिल करना बड़ी बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here