श्रीनगर। श्रीनगर बुगाणी रोड के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई और सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद बमुश्किल शव को खाई से निकालकर ऊपर लाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नन्हें पुत्र बन्ने निवासी मिर्जापुर फैजनगर भुट्टा फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।