हाईकोर्ट ने किये कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले

प्रेम सिंह खिमाल देहरादून के जिला जज बने      

 हाईकोर्ट ने सिविल, जिला, व कई ADJ के तबादले किये                              .

अरविन्द कुमार शासन में अपर सचिव बने

अनुज संघल का निलंबन ख़त्म कर चम्पावत का जिला जज बनाया

 

नैनीताल। हाईकोर्ट ने मंगलवार को सिविल, जिला जज,  अपर जिला जज  स्तर के  न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं।

उधम सिंह नगर के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल को  देहरादून के जिला जज की जिम्मेदारी दी गयी है।

न्यायिक अधिकारी  अरविन्द कुमार को शासन में अपर सचिव (न्याय) बनाया गया है।

प्रेम सिंह खिमाल शासन में न्याय-विधि महकमे में अपर सचिव और सचिव का ओहदा संभाल चुके हैं।उनकी जगह हरिद्वार के जिला जज सिकंद कुमार त्यागी को उधम सिंह नगर भेजा गया है। हरिद्वार में प्रशांत जोशी को भेजा गया है। वह Food Safety Appellate tribunal में Presiding Officer थे।

चम्पावत की जिला जज कहकशां खान को HC-नैनीताल में (Registrar-Vigilance) Post कर दिया गया है.चमोली के जिला जज अनुज कुमार संघल को चम्पावत में कहकशां की जगह भेजा है। उनका निलंबन ख़त्म कर दिया गया है.काशीपुर के ADJ रितेश कुमार श्रीवास्तव को उधमसिंह नगर में ही ADJ (First) बना दिया गया है.

देखें सूची-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here