पलटन बाजार में गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून पुलिस ने पलटन बाजार में गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 24 अप्रैल बुधवार को देर रात्री पलटन बाजार के ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लग गई थी जिसके बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई थी। दुकान के मालिक नवनीत राजवंशी (निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली) ने कोतवाली नगर में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि उनकी दुकान में किसी ने पेट्रोल छिडककर आग लगा थी।
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को जांचा तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद आज पुलिस ने आग लगाने वाले आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अरूण कालरा(58 वर्ष) बताया जा रहा है जो गोविंद गढ , थाना कैन्ट, देहरादून (राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है) का निवासी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here