ईई ने कन्याल ने ठेकेदार से 1 लाख 60 हजार की रिश्वत मांगी थी
हल्द्वानी। विजिलेंस ने लघु सिंचाई विभाग, खण्ड नैनीताल के अधिशासी अभियन्ता कृष्ण सिंह कन्याल को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक डी श्रेणी के ठेकेदार ने 20 मई को एक शिकायती पत्र सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल कार्यालय में दिया।
पत्र में कहा कि उसके द्वारा विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम सेलसिया में लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल की योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 450 मीटर के दस लाख रूपये लागत के गूल के निर्माण का ठेका लिया था।
निर्माण कार्य पूर्ण होने पर भुगतान करने के एवज में कृष्ण सिंह कन्याल ने भुगतान की जाने वाली आठ लाख के 20 प्रतिशत के रूप में 1,60,000/- रू. रिश्वत की मांग की।
विजिलेंस की टीम ने बुधवार को कृष्ण सिंह कन्याल को सीजन रिजार्ट कालाढूंगी परिसर से 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है।