पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज, श्रीनगर निवासी गिरफ्तार
पौड़ी। अस्पताल का कर्मचारी बताकर जॉच के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 24 घँटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
बीते मंगलवार को स्थानीय निवासी ने कोतवाली श्रीनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया । कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की नाबालिग पुत्र उम्र-12 वर्ष के साथ अस्पताल का कर्मचारी बताकर जाँच के बहाने गलत हरकत व छेड़छाड़ की है।
इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 41/2024, धारा 354 क भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह नेतत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित करने एवं अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा।
जांच में पता चला कि यह व्यक्ति अस्पताल का कर्मचारी न होकर कोई बाहरी व्यक्ति है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में भी उस व्यक्ति की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो पा रही थी।
कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी के हुलिये के आधार पर बुधवार को अभियुक्त मंयक गैरोला को बाँसवाड़ा श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः
मंयक गैरोला पुत्र संजय गैरोला, निवासी एजेन्सी मौहल्ला, निकट एल0आई0सी0 कार्यालय बाँसवाड़ा, श्रीनगर पौड़ी गढवाल।
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह
2. व0उ0नि0 सुनील सिंह रावत
3. उ0नि0 रमेश जयाड़ा
4. म0उ0नि0 प्रेमा काण्डपाल
5. का0 377 मुकेश आर्या
6. का0 397 दीपक कुमार