हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी और लालकुआं में शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ। एसबीआई के पास नहर कवरिंग में घरों में हुआ भारी जल भराव। सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार ने किया निरीक्षण। गुलाबघाटी के पास भी सड़क में आया मलबा, यातायात बाधित। घरों में हुए जल भराव की निकासी के दिए निर्देश, लालकुआं रेलवे स्टेशन पूरी तरह पानी में जलमग्न, रेलवे ट्रैक से काफी ऊपर तक पानी भरा, भारी बारिश के चलते कई जगह बनी खतरे की स्थिति।