मसूरी से दून आ रही कार खाई में गिरी, छह घायल

तीन घायलों की हालत गम्भीर, घायलों में तीन महिलाएं नेपाल निवासी

मसूरी। मसूरी- देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिलते ही वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

बताया कि कार संख्या UK07FJ6751 देहरादून से मसूरी की तरफ आ रही थी जो की भट्टा गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे तीन लड़के व तीन लड़कियां सवार थी जिनका रेस्क्यू कर खाई से बहार निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमे तीन को गम्भीर चोटे आई है। तीन घायलों को सिविल अस्पताल व तीन को मैक्स अस्पताल देहरादून भेजा गया।

घायलों की पहचान भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जसपुर, दिलीप सिंह निवासी नरेंद्रनगर, गिरीश सिंह निवासी आगराखाल टिहरी गढ़वाल, मोना, सपना, मीना निवासी कविराजनगर नेपाल के रुप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here