ग्रीन बिल्डिंग परियोजना समय से पूरा करने के निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव के ग्रीन बिल्डिंग परियोजना के कार्य को समय से पूरा करने सम्बन्धी निर्देशों के क्रम में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्क प्लान देने के निर्देश दिए।

1.अधिशाषी अभियंता सीपीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. निर्माण कार्य के लिए तुरंत वर्क प्लान सबमिट करने हेतु निर्देश दिए
2. कार्मिकों की सुरक्षा हेतु पीपीई पहने के लिए भी निर्देश दिए गए।
3. भवन निर्माण परिसर से सटी बाउंड्री की सुरक्षा का भी जायजा लिया।
4. ⁠कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के दौरान आस पास स्थित आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाये
5. ⁠कार्य संस्था को कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को कहा।

गौरतलब है कि ग्रीन बिल्डिंग में फाउंडेशन हेतु राफ्ट में कंक्रीट का कार्य सीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here