भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त,जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से बुधवार को टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया। इसमें कहा गया है कि कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। एक अगस्त को जिला चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौरे होने के आसार हैं, जिससे मैदानी क्षेत्रों में जलभराव और पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन होने की आशंका है। ऐसे में विशेष सावधानी बरती जाए। सभी चौकी, थाने आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलैस सहित अलर्ट पर रहेंगे। संबंधित अवधि में किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्वीच ऑफ नहीं रहेगा। भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालीय क्षेत्रों में किसी भी पर्यटक को आवागमन की अनुमति न दी जाए। भूस्खलन के लिए संवेदनशील मार्गाें पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

आज नहीं होंगे चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी। वहीं, जिलाधिकारी यात्रा को लेकर अपने स्तर से निर्णय लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here