पौड़ी। विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के पुत्र कार्तिक कुमार पर गुलदार ने सुबह 7 बजे आत्मघाती हमला कर दिया, जब सुबह कार्तिक और उनकी छोटी बहन 4 वर्षीय माही शौचालय गये थे तो गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। 4 वर्षीय माही के संघर्ष और साहस से गुलदार ने कार्तिक को अपना निवाला बनाने से छोड़ दिया। कार्तिक अनुसूचित जाति से निवास करते हैं। पिता मोहन सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं वह घर से अन्यत्र जगह गये थे। मोहन सिंह का शौचालय नहीं है वह शौच करने घर से बाहर जाते हैं कार्तिक कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के लिए हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण सतपुली में दाखिल किया गया है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं।
जिससे गुलदार जगह जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं, जिसका अंजाम इसी प्रकार देखने को मिलता है, यदि प्रशासन इस प्रकार की घटना का संज्ञान नहीं लेता है तो क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं घटित हो सकती है।