शारीरिक- मानसिक अस्वस्थ शिक्षकों-कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी

तीन दिन के अंदर शारीरिक- मानसिक अस्वस्थ शिक्षक-कर्मियों की बनेगी सूची

शिक्षा महानिदेशक के पत्र से मची हलचल

देहरादून। शिक्षा विभाग ने शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षकों-कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने को कमर कस ली है। तीन दिन के अंदर ऐसे अनिवार्य सेवानिवृति वाले शिक्षक व कर्मियों का चयन किया जाए।

विद्यालयी शिक्षा की महानिदेशक झरना कमठान ने विभागीय अधिकारियों को भेजे पत्र में शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षकों-कर्मचारियों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए हसीन। यह पत्र 26 सितम्बर को जारी किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि चिह्नीकरण नहीं होने से विभागीय मंत्री काफी नाराज हैं। और

शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षकों-कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त न किये जाने के कारण जहां एक ओर सम्बन्धित विद्यालयों में अध्यापन कार्य एवं कार्यालयों में शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसे शिक्षकों कार्मिकों द्वारा अपने ऐसे शिक्षकों कार्मिकों द्वारा अपने स्थानान्तरण / सम्बद्धीकरण हेतु विभाग पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है।

इस पत्र के बाद विभाग में हलचल देखी जा रही है।

देखें, शिक्षा महानिदेशक का ताजा पत्र

विषय- दिनांक 26 सितम्बर, 2024 शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षक-कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु चिन्हित किये जाने सम्बन्धी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here