पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान श्रीमती रेखा यादव निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ से वरिष्ठ उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, उ0नि0 कमलेश जोशी, उ0नि0 ललित डंगवाल, उ0नि0 मनोज जलाल, उ0नि0 बबीता टम्टा, अपर उ0नि0 भुवन आर्या, अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम व अन्य पुलिस फोर्स द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि तक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए,
तेज रफ्तार, खतरनाक तरीके से व नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर सड़कों पर बाईकें दौड़ाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 8 वाहनों को सीज कर थाने पहुँचाया ।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान अशांति फैलाने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 90 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।